आपका टोटल स्टेट

प्रिय साथियों, पिछले दो वर्षों से आपके अमूल्य सहयोग के द्वारा आपकी टोटल स्टेट दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है ये सब कुछ जो हुआ है आपकी बदौलत ही संभव हो सका है हम आशा करते हैं कि आपका ये प्रेम व उर्जा हमें लगातार उत्साहित करते रहेंगे पिछलेे नवंबर अंक में आपके द्वारा भेजे गये पत्रों ने हमें और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित किया व हमें हौसलां दिया इस बार दिसंबर अंक पर बहुत ही बढिय़ा लेख व आलेखों के साथ हम प्रस्तुत कर रहें हैं अपना अगला दिसंबर अंक आशा करते हैं कि आपको पसंद आएगा. इसी विश्वास के साथ

आपका

राजकमल कटारिया

Raj Kamal Kataria

Raj Kamal Kataria
Editor Total State

Search

Monday, 24 May 2010

विद्यार्थियों के लिए आशा किरण


प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चे के कॅरियर को लेकर हर मां-बाप चिंतित और परेशान है. आज साधारण शिक्षा पद्धति के प्रति आकर्षण समाप्त हो रहा है और विद्यार्थी उन विषयों में कॅरियर बनाना चाहते हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निर्णायक साबित हो सकें लेकिन जागरूकता और जानकारी के अभाव में वे किंर्काव्यविमूढ़ की स्थिति में ही फंसे दिखाई देते हैं. मार्च, अप्रैल और मई का माह आते-आते हर अभिभावक के मस्तक पर चिंता की लकीरें खिंच जाती हैं. इसलिए कि तब बच्चों के परीक्षा परिणाम आ चुके होते हैं और बच्चों के प्रवेश का समय रहता है. हमने पिछले अंक में मेडीकल के क्षेत्र में हो रही तरकी, शोध और विभिन्न बीमारियों एवं उनके उपचारों के संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों के लेख प्रकाशित किए थे जिसका आम और खास सभी वर्गों ने लाभ अर्जित किया. मेडीकल विशेषांक की शानदार सफलता ने हमें प्रेरित किया कि विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा और कॅरियर के प्रति जागरूक किया जाए और विशेषज्ञों की राय, विभिन्न विषयों में कॅरियर की संभावनाओं और भविष्य के बारे में अवगत करवाएं. इस अंक में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों, लेखकों के लेखों के अलावा कॅरियर संस्थान, डिग्रियों व डिप्लोमा एजुकेशन के बारे में तमाम जानकारियां जुटाने का प्रयास किया गया है. हमारा देश बेशक तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविチयात विश्वविद्यालयों के कारण शिक्षा का सरताज रहा है लेकिन निरक्षरता भी भारत के माथे पर कलंक का टीका बनी रही है. आज के बदलते दौर में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है. गांव-गांव में ई-शिक्षा के द्वार खुल रहे हैं. बड़ी कंपनियों और उच्च श्रेणी संस्थानों में उन्हीं विद्यार्थियों की पूछ रहती है जो न केवल अच्छे संस्थानों से शिक्षा प्राप्त हैं बल्कि उनकी प्रतिभा का स्तर भी बड़ा प्रखर है. किस प्रकार इंजीनियर, डॉटर, वकील, शिक्षक, सेना, पुलिस या सचिवालय स्तर का रोजगार मिल सकता है या उसके लिए किस तरह की शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता रहती है, हमने यह तमाम जानकारियां देने का प्रयास किया है. इस पत्रिका के माध्यम से हमारे विद्यार्थी और उनके अभिभावक काफी रोचक, सारगर्भित और ज्ञानवर्द्धक जानकारियां हासिल कर सकेंगे, ऐसी हम उमीद करते हैं. इस अंक में प्रकाशित सामग्री आपको कैसी लगी या फिर इसमें या कुछ और समाहित किया जा सकता था, इसके बारे में यदि कोई जिज्ञासा, प्रसंग अथवा राय आपके पास हो तो अवश्य भेजें ताकि आगे के अंकों में उन्हें जोड़ा जा सके और विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की जानकारियों को विस्तार दिया जा सके.
-राजकमल कटारिया