मेधा चावला
खुशियों और रोशनी का त्योहार दीवाली हमारे यहां बहुत मायने रखता है. यही वजह है कि इस मौके पर शॉपिंग पर भी पूरा जोर रहता है. फिर चाहे ज्यूलरी खरीदनी हो या घर के लिए कोई आइटम. ऐसे में बाजार भी लेटेस्ट से लेटेस्ट आइटम पेश करने में पीछे नहीं रहता. डालते हैं इसी पर एक नजर:
झिलमिलाती रोशनी, मिठाइयों का स्वाद और पटाखों की धूम से हर दिल में खुशियां भरने वाले दीवाली के त्योहार में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस त्योहार पर शॉपिंग का भी अपना ही मजा है, क्योंकि इस मौके पर पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह की शॉपिंग को एंजॉय किया जा सकता है. घर के लिए फर्नीचर खरीदना हो या उसे रेनोवेट करवाना है, या फिर लेटेस्ट डिजाइन की ड्रेसेज लेनी हैं या किचन अपटुडेट करना है, इस सबके लिए खास दीवाली के मौके पर शॉपिंग की जाती है. यही वजह है कि बाजार भी इन दिनों लुभावनी चीजों और आकर्षक ऑफर्स से भरा रहता है. अब चाहे आपको शॉपिंग अपने लिए करनी है या फिर गिफ्ट देने के लिए, इसकी तैयारी के लिए यहां लेते हैं बाजार का एक जायजा.
दीवाली पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की खासतौर पर पूजा की जाती है और इन्हीं की मूर्तियां इस मौके पर सबसे ज्यादा नजर आती हैं. ऐसे में इस मौके के लिए ऐपिसोड ने गणेश जी की मूर्तियों की स्पेशल रेंज पेश की है. इसमें गणपति के कई रूप जैसे, पेबल गणपति, बाल गणपति, यौगिक गणपति, नारियल गणपति वगैरह शामिल हैं. इसके अलावा, ऐपिसोड ने अपनी सिल्वर कलेक्शन में दीये और कैंडल स्टैंड भी उतारे हैं. और अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए कुछ खास गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो ऐपिसोड की ही सिल्वर कलेक्शन में से टी सेट्स, टेज, वासेज वगैरह देख सकते हैं.
शॉपिंग के इस हिस्से में फ्रेजर ऐंड हॉज स्टोर भी बहुत कुछ लेकर शामिल हुआ है. यहां आपको 'ओमÓ से प्रेरित बेहद खूबसूरत दीये मिलेंगे. फिर यहां से गणेश जी और हनुमान जी की मूर्तियां भी खरीद सकते हैं. ये दोनों ही मूर्तियां टेराकोट आर्ट से बनाई गई हैं और इन्हें चांदी के जेवर पहनाए गए हैं. गिफ्ट करने के लिए कैंडल स्टैंड, अगरबत्ती स्टैंड, फोटोफ्रेम्स में से ऑप्शंस ढूंढी जा सकती हैं. दीवाली पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है घर की रेनोवेशन और डेकोरेशन पर. इसी बात को ध्यान में रखते हुए तमाम स्टोर्स डेकोरेटिव आइटम्स की स्पेशल रेंज इस मौके पर पेश करते हैं, जिनमें घडिय़ां, पिक्चर फ्रेम्स, वॉल हैंग्गिंस वगैरह शामिल होते हैं. फिर इन दिनों तो क्रिस्टल के डेकोरेटिव आइटम्स को भी खासा पसंद किया जा रहा है, जिसके लिए स्वारोवस्की ने डेकोरेटिव आइटम्स की पूरी रेंज पेश की है. इस रेंज में क्रिस्टल में घडिय़ांए फोटो फ्रेम्स तो हैं ही. साथ ही इनमें आपको खूबसूरत रंगों और डिजाइंस में फ्लॉवर अरेंजमेंट और तितलियों वाले शो पीस भी मिल जाएंगे. इसी कड़ी में एल्वी भी शामिल है, जहां आप होम डेकोर, किचन और गिफ्ट से संबंधित कई आइटम्स की शॉपिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. दीवाली की पूजा के लिए अगर आप स्पेशल पूजा थाली तलाश रहे हैं, तो एबनी में आपको जरूर कुछ खास मिल जाएगा. फिर यहां से ही आप दीवाली के लिए दीये और कैंडल, फोटो फ्रेम्स, वास, लैम्प्स जैसे डेकोर और गिफ्ट आइटम खरीदे जा सकते हैं.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhI_cVevePtza1Q0Sas9bW0foFlxm5frRULb_sd3gZ7Bl3F0y9oaxkm1v0riIqp_BSMiLQX6OrnSqvNUOvXEFMINCE3PR-5CHDa9SSOw6ADF_QLCk1K5SHqSklPGR7Jv5-d_3Wk0Ku5bPo/s320/VBK16-VIJ_8405f.jpg)
यह है एक झलक दीवाली स्पेशल बाजार की, तो अब जब सारी लिस्ट आपके हाथ में है, तो इंतजार किस बात का है.
No comments:
Post a Comment