आपका टोटल स्टेट

प्रिय साथियों, पिछले दो वर्षों से आपके अमूल्य सहयोग के द्वारा आपकी टोटल स्टेट दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है ये सब कुछ जो हुआ है आपकी बदौलत ही संभव हो सका है हम आशा करते हैं कि आपका ये प्रेम व उर्जा हमें लगातार उत्साहित करते रहेंगे पिछलेे नवंबर अंक में आपके द्वारा भेजे गये पत्रों ने हमें और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित किया व हमें हौसलां दिया इस बार दिसंबर अंक पर बहुत ही बढिय़ा लेख व आलेखों के साथ हम प्रस्तुत कर रहें हैं अपना अगला दिसंबर अंक आशा करते हैं कि आपको पसंद आएगा. इसी विश्वास के साथ

आपका

राजकमल कटारिया

Raj Kamal Kataria

Raj Kamal Kataria
Editor Total State

Search

Thursday, 27 October 2011

दीवाली का लुभावना बाजार


मेधा चावला

खुशियों और रोशनी का त्योहार दीवाली हमारे यहां बहुत मायने रखता है. यही वजह है कि इस मौके पर शॉपिंग पर भी पूरा जोर रहता है. फिर चाहे ज्यूलरी खरीदनी हो या घर के लिए कोई आइटम. ऐसे में बाजार भी लेटेस्ट से लेटेस्ट आइटम पेश करने में पीछे नहीं रहता. डालते हैं इसी पर एक नजर:
झिलमिलाती रोशनी, मिठाइयों का स्वाद और पटाखों की धूम से हर दिल में खुशियां भरने वाले दीवाली के त्योहार में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस त्योहार पर शॉपिंग का भी अपना ही मजा है, क्योंकि इस मौके पर पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह की शॉपिंग को एंजॉय किया जा सकता है. घर के लिए फर्नीचर खरीदना हो या उसे रेनोवेट करवाना है, या फिर लेटेस्ट डिजाइन की ड्रेसेज लेनी हैं या किचन अपटुडेट करना है, इस सबके लिए खास दीवाली के मौके पर शॉपिंग की जाती है. यही वजह है कि बाजार भी इन दिनों लुभावनी चीजों और आकर्षक ऑफर्स से भरा रहता है. अब चाहे आपको शॉपिंग अपने लिए करनी है या फिर गिफ्ट देने के लिए, इसकी तैयारी के लिए यहां लेते हैं बाजार का एक जायजा. 
दीवाली पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की खासतौर पर पूजा की जाती है और इन्हीं की मूर्तियां इस मौके पर सबसे ज्यादा नजर आती हैं. ऐसे में इस मौके के लिए ऐपिसोड ने गणेश जी की मूर्तियों की स्पेशल रेंज पेश की है. इसमें गणपति के कई रूप जैसे, पेबल गणपति, बाल गणपति, यौगिक गणपति, नारियल गणपति वगैरह शामिल हैं. इसके अलावा, ऐपिसोड ने अपनी सिल्वर कलेक्शन में दीये और कैंडल स्टैंड भी उतारे हैं. और अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए कुछ खास गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो ऐपिसोड की ही सिल्वर कलेक्शन में से टी सेट्स, टेज, वासेज वगैरह देख सकते हैं. 
शॉपिंग के इस हिस्से में फ्रेजर ऐंड हॉज स्टोर भी बहुत कुछ लेकर शामिल हुआ है. यहां आपको 'ओमÓ से प्रेरित बेहद खूबसूरत दीये मिलेंगे. फिर यहां से गणेश जी और हनुमान जी की मूर्तियां भी खरीद सकते हैं. ये दोनों ही मूर्तियां टेराकोट आर्ट से बनाई गई हैं और इन्हें चांदी के जेवर पहनाए गए हैं. गिफ्ट करने के लिए कैंडल स्टैंड, अगरबत्ती स्टैंड, फोटोफ्रेम्स में से ऑप्शंस ढूंढी जा सकती हैं. दीवाली पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है घर की रेनोवेशन और डेकोरेशन पर. इसी बात को ध्यान में रखते हुए तमाम स्टोर्स डेकोरेटिव आइटम्स की स्पेशल रेंज इस मौके पर पेश करते हैं, जिनमें घडिय़ां, पिक्चर फ्रेम्स, वॉल हैंग्गिंस वगैरह शामिल होते हैं. फिर इन दिनों तो क्रिस्टल के डेकोरेटिव आइटम्स को भी खासा पसंद किया जा रहा है, जिसके लिए स्वारोवस्की ने डेकोरेटिव आइटम्स की पूरी रेंज पेश की है. इस रेंज में क्रिस्टल में घडिय़ांए फोटो फ्रेम्स तो हैं ही. साथ ही इनमें आपको खूबसूरत रंगों और डिजाइंस में फ्लॉवर अरेंजमेंट और तितलियों वाले शो पीस भी मिल जाएंगे. इसी कड़ी में एल्वी भी शामिल है, जहां आप होम डेकोर, किचन और गिफ्ट से संबंधित कई आइटम्स की शॉपिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. दीवाली की पूजा के लिए अगर आप स्पेशल पूजा थाली तलाश रहे हैं, तो एबनी में आपको जरूर कुछ खास मिल जाएगा. फिर यहां से ही आप दीवाली के लिए दीये और कैंडल, फोटो फ्रेम्स, वास, लैम्प्स जैसे डेकोर और गिफ्ट आइटम खरीदे जा सकते हैं. 
अब जब गिफ्ट्स लेने-देने की तैयारी हो रही है, तो उसकी पैकेजिंग को तो नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसके लिए मेग्निफिसेंस ने एम्ब्रोएडरी, गोटा और ब्लॉक प्रिंटिंग वाली पैकेजिंग उपलब्ध करवाई है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार भी तैयार करवा सकते हैं. वैसे, पैकेजिंग के अलावा, मेग्निफिसेंस से कैंडल्स, प्लैटर्स, ट्रेज और गिफ्ट हैम्पर्स वगैरह लिए जा सकते हैं. घर को सजाने-संवारने के बाद बात करते हैं अपने लुक्स की. अब जब दीवाली हमारे पारंपरिक त्योहारों में से है, तो इस दिन का पहनावा भी टे्रडिशनल ही होना चाहिए. ऐसे में कई स्टोर्स ने दीवाली के मूड को ध्यान में रखते हुए ब्राइट कलर्स की टे्रडिशनल ड्रेसेज पेश की हैं. इस कड़ी में जहां रितु वियर्स ने महिलाओं के लिए एक्सेसरीज और कॉस्मेटिक्स भी लॉन्च की है, वहीं पुरुषों और बच्चों के लिए भी एथनिक वियर में काफी वैराइटी रखी है. हमारी परंपराओं में ज्यूलरी को बहुत महत्व दिया गया. जाहिर है, दीवाली की शॉपिंग भला ज्यूलरी खरीदे बिना कैसे पूरी हो सकती है. तभी तो अधिकतर स्टोर्स और ज्यूलरी डिजाइनर इस मौके के लिए खासतौर पर अपनी कलेक्शन पेश करते हैं. जहां एमएमटीसी ने अपना एक कलेक्शन खास दीवाली के लिए लॉन्च किया है, वहीं ज्यूलरी डिजाइनर अनुराधा छाबड़ा दीवाली के लिए गोल्ड, कुंदन और डायमंड की ज्यूलरी लेकर आई हैं. उनके डिजाइंस में जहां खूबसूरत कट्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं उनमें सेमी प्रेशस और प्रेशस स्टोन्स को भी बखूबी पेश किया गया है. इसी तरह एबनी पर भी ब्रैंडेड डायमंड जूलरी की शॉपिंग की जा सकती है, तो हैमर प्लस जूलरी लिमिटेड ने श्लोक वाले 20 डिवाइन पेंडेंट्स लॉन्च किए हैं. अगर आपको लगता है कि बाजार में शॉपिंग करने के लिए बस इतना ही है, तो आप गलत सोच रहे हैं. यह तो बस एक हिस्सा भर है दीवाली के बाजार का. अभी तो सभी के लिए ग्रीटिंग काड्र्स भी खरीदने हैं, जिनके आर्चीज, हॉलमार्क जैसे स्टोर्स से शॉपिंग की जा सकती है. फिर मिठाई की तो अभी हमने बात ही नहीं की, जिसके बिना दीवाली का स्वाद फीका ही रह जाएगा. वैसे, पारंपरिक मिठाइयां तो हमेशा से दीवाली की जान रही हैं, इसके साथ ही अब चॉकलेट्स का चलन भी जोरों पर है. यही वजह है कि अब चॉकलेट के इंटरनैशनल ब्रैंड भी इंडियन बाजार का रुख किए हुए हैं. 
यह है एक झलक दीवाली स्पेशल बाजार की, तो अब जब सारी लिस्ट आपके हाथ में है, तो इंतजार किस बात का है. 

No comments:

Post a Comment