आपका टोटल स्टेट

प्रिय साथियों, पिछले दो वर्षों से आपके अमूल्य सहयोग के द्वारा आपकी टोटल स्टेट दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है ये सब कुछ जो हुआ है आपकी बदौलत ही संभव हो सका है हम आशा करते हैं कि आपका ये प्रेम व उर्जा हमें लगातार उत्साहित करते रहेंगे पिछलेे नवंबर अंक में आपके द्वारा भेजे गये पत्रों ने हमें और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित किया व हमें हौसलां दिया इस बार दिसंबर अंक पर बहुत ही बढिय़ा लेख व आलेखों के साथ हम प्रस्तुत कर रहें हैं अपना अगला दिसंबर अंक आशा करते हैं कि आपको पसंद आएगा. इसी विश्वास के साथ

आपका

राजकमल कटारिया

Raj Kamal Kataria

Raj Kamal Kataria
Editor Total State

Search

Friday, 28 October 2011

राह चलेगा हाथी, बाकी रहे न कोय


प्रमोद कुमार 

बसपा चुनावी तैयारियों के मामले में सबसे आगे है. चुनावी रणनीति के तहत अन्ना फैक्टर को भुनाने के लिए मुख्यमंत्री मायावती ने 'आपरेशन क्लीनÓ चला रखा है, इसी क्रम में उन्होंने दागी और भ्रष्टाचार के आरोप में लोकायुक्त की चपेट में आए अपने कई मंत्रियों को पैदल कर दिया है.
प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का लक्ष्य बिल्कुल साफ है. वह सूबे में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी. उसके पास अपनी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों का बखान है और सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में रह गई कसर को पूरा करने का लुभावना वायदा भी.
चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री मायावती ने जिस तरह केंद्र पर प्रदेश की अनदेखी करने, प्रदेश सरकार द्वारा मांगे गए 80 हजार करोड़ रुपए का पैकेज तथा सवर्ण गरीब, मुस्लिम एवं जाट समुदाय को आरक्षण देने संबंधी पत्रों का जवाब तक न देने का आरोप लगाया है और हजारों करोड़ रुपए वाली ढेरों नई योजनाओं की घोषणा की है, अपने दागी मंत्री और विधायकों के टिकट काटने का सिलसिला शुरू किया है, उससे उसकी छवि में और सुधार हुआ है.
आमजन में कुछ और आशाएं जगी हैं. कुछ बसपा कार्यकर्ताओं में जहां पद का दुरुपयोग करने के बारे में भय व्याप्त हुआ है, वहीं ज्यादातर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा-स्फूर्ति भी पैदा हुई है. खुद मायावती को बसपा की चुनावी फिजा निखरने की उम्मीद है. वह नहीं मानती हैं कि राज्य में उनकी सरकार के खिलाफ कहीं कोई नाराजगी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं, 'सपा और भाजपा ने सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने का अभियान चला रखा है, लेकिन जनता इन दलों की हकीकत से वाकिफ  हो चुकी है. यही कारण है कि बसपा फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है
स्वामी प्रसाद का यह दावा हवाई नहीं है. चुनावी तैयारियों के हिसाब से बसपा अन्य दलों से बहुत आगे है. मायावती ने फरवरी में चुनाव होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए काफी पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं. वह पार्टी के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की दर्जनों बैठकें कर उन्हें न केवल चुनाव में जुटने बल्कि सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दे चुकी हैं.
यही नहीं, वह सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी तक घोषित कर चुकी हैं, जबकि भाजपा, कांग्रेस और सपा में अभी तक बकाया प्रत्याशियों के नामों पर विचार ही चल रहा है. इससे भी एक कदम आगे बढ़कर बसपा सुप्रीमो अपने चुनावी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रही हैं. अक्टूबर मध्य से वह चुनावी जंग की शुरुआत कर देंगी. बसपा ने चुनावी जंग के लिए इस बार भी जो रणनीति तैयार की है उसका मुख्य उद्देश्य सपा, कांग्रेस और भाजपा को हर हाल में सत्ता से दूर रखना है. मायावती ने इसके लिए जातीय फार्मूले के आधार पर हर सीट के लिए टिकट तय किया है.  अब तक घोषित प्रत्याशियों के नामों से यह साफ हो चुका है कि दलित एजेंडे को दरकिनार कर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की शर्त सिर्फ  जिताऊ रखी है. पार्टी ने इस बार भी दलितों से ज्यादा अगड़ी जाति के लोगों को टिकट दिए हैं, जबकि अभी तक बसपा सामाजिक इंजीनियरिंग के नाम पर अगड़े-पिछड़े, दलित-सवर्ण के भेद के चलते ही राज्य में आगे बढ़ी थी और दलित वर्ग के प्रत्याशियों को ज्यादा सीटों पर खड़ा किया जाता था, पर सत्ता का स्वाद चखने के बाद इस बार मायावती ने पार्टी का चोला थोड़ा बदला है. सपा के मुस्लिम वोट बैंक को भेदने के लिए बड़ी संख्या में मुसलमानों को टिकट दिए गए हैं.
मायावती यह भी चाहती हैं कि पार्टी का चोला बदलने के बाद भी राज्य में दलित राजनीति की असली वारिस बसपा ही बनी रहे. ऐसे में वह दलित समाज को पूरी तरह से अपने साथ मानते हुए इस बार भी ऊंची जाति के लोगों पर ज्यादा विश्वास जता रही हैं. विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए वह बसपा के इस बदलाव के कारणों को जनता के सामने प्रमुखता से रखेंगी. जाहिर है, मायावती ही बसपा की स्टार प्रचारक होंगी. बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में कहीं भी फिल्म अभिनेता प्रचार करने नहीं जाएंगे. फिल्म अभिनेता और धर्माचार्य का चुनाव प्रचार में उतारा जाना कांशीराम को पसंद नहीं था. मायावती भी इस परंपरा को जारी रखेंगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य के अनुसार चुनाव प्रचार की रणनीति हर सीट की प्रकृति के अनुसार बनाई गई है और यह लगभग तैयार हो चुकी है. बूथ कमेटी से लेकर लोगों को मतदान केंद्र तक लाने और मतदान पर्ची बनाने तक के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जा चुकी है. मायावती कहां-कहां चुनाव प्रचार करने जाएंगी, यह तय किया जा रहा है. प्रदेश के हर जिले में उनको पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए तीन हेलीकॉप्टर और एक विमान किराए पर लेने की व्यवस्था की गई है. हर जिले में मायावती की एक बड़ी सभा होगी.
ऐसी चुनावी सभाओं में मायावती, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी और भाजपा के नेताओं पर निशाना साधेंगी. अपने भाषण में वह सपा के कुशासन और कांग्रेस की धोखाधड़ी तथा बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार की असफलता को सबके सामने खोल कर रख देंगी. पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश चंद्र मिश्र भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे, जबकि पार्टी सांसद व विधान परिषद के सदस्य मंडल और जिलों में चुनाव प्रचार के लिए सामग्री आदि भेजने की जिम्मेदारी निभाएंगे. पोस्टर, बैनर, बिल्ले, झंडे-झंडी आदि किस तरह के होंगे, यह भी तय हो चुका है. कुल मिलाकर बसपा आगामी चुनावी जंग में अपने हरबे हथियारों से लैस होकर पूरी तरह तैयार है. सत्ता फिलहाल उसके हाथ में है, प्रशासन पर उसका शिकंजा कसा हुआ है और संगठन पर मजबूत पकड़ भी. सारे प्रमुख विपक्षी दल अपने खम ठोक रहे हों, उनकी बयानबाजी भले ही जारी हो, पर वे चुनावी तैयारियों के मामले में बसपा से मीलों पीछे हैं. विपक्षियों का हाल देखकर बसपा को अपने लक्ष्य प्राप्ति के प्रति निश्चिंत होना चाहिए पर ऐसा है नहीं. वह पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए पूरी गंभीरता और तैयारी के साथ जुटी हुई है. हाथी थोड़ा मंद गति से पर बेहद मजबूत कदम बढ़ाता हुआ आगे बढ़ रहा है.

No comments:

Post a Comment